२५० ग्राम मटन के लिए कढाई मे २ चम्मच तेल गरम करे। उसमे १ बारीक कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक भुने । २ चम्मच गावरान मटन मसाला डालकर मिक्स कर ले। नमक डालकर अच्छी तरह पकने दे। पकने के बाद हरा धनिये से सजाकर परोसे।