Varhadi Chicken Masala

तयार करने की विधि :

५00 ग्राम चिकन को कुकर मे नरम होने तक पकाये। तेल मे कटा हुआ प्याज, १ चम्मच अदरक लसून का पेस्ट डालकर सुनहरा होने दे। २ टमाटर की प्युरी और २ चम्मच व-हाडी चिकन मसाला डालकर अच्छी तरह भुन ले। इस ग्रेव्ही मे कुकर मे रखा हुआ चिकन डालकर पकाए। पकने के बाद कटा हुआ हरा धनिया, १ चम्मच व-हाडी चिकन मसाला मिलाकर धिमी आंच पर ढक के रख दे। ५ मिनीट बाद गरमागरम परोसे।

Ingredients

Coriander, Red chilli, Bay Leaf, Dehydrated Garlic, Cumin, Salt, Clove, Cinnamon, Stone Flower, Black Pepper, Green Cardamom, Mace, Star Aniseed, Mustard, Turmeric, Bengal Gram, Dry Ginger.