1 बडे सेब को छिलकर टुकडे बनाकर बिज निकाल लिजीये। एक संतरा, 100 ग्रॅम अंगुर, पपीता, अनार आदि फल काटकर तुकडे बनाईये सारे फलों के टुकडे 1 बाउल में डाले। 1 निंबू का रस उन फलों पर डाले। उसमे 1 चम्मच वाघमारे चाट मसाला छिडकीये। अच्छी तरह मिलाकर फ्रिज में रख दिजीये। 10 मिनट बाद वापरीये। सलाद, लस्सी,पके हुए व्यंजनो पर छिडक कर सभी व्यंजन स्वादीष्ट और आकर्षक बनाईये।